Uttarakhand: हल्द्वानी के होटल में किसान ने दी जान, मौत से पहले फेसबुक पर लाइव; पुलिस अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप

Sunday, Jan 11, 2026-02:27 PM (IST)

Uttarakhand News: उत्तराखंड में हल्द्वानी के गौलापार क्षेत्र स्थित एक निजी होटल में एक किसान सुखवंत सिंह (40) ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या से पहले सुखवंत सिंह ने फेसबुक पर लाइव वीडियो प्रसारित किया, जिसमें उसने उधम सिंह नगर पुलिस और एसएसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए। 

"मानसिक प्रताड़ना से पूरी तरह टूट चुका हूं"
फेसबुक लाइव वीडियो में सुखवंत सिंह ने कहा कि पुलिस द्वारा उस पर लगातार दबाव बनाया जा रहा था और उससे पैसे की मांग की जा रही थी। उसने आरोप लगाया कि इसी मानसिक प्रताड़ना के चलते वह पूरी तरह टूट चुका है और उसे यह कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा। वीडियो सामने आने के बाद मामला और भी संवेदनशील हो गया है।  मृतक के पिता ने बताया कि काशीपुर क्षेत्र में करीब चार करोड़ रुपये के कथित जमीन फर्जीवाड़े के मामले के बाद से सुखवंत सिंह लंबे समय से मानसिक तनाव में चल रहा था। 

होटल के कमरे में खुद को मार ली गोली
परिजनों का आरोप है कि प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा धोखा दिए जाने के बाद पुलिस का दबाव बढ़ गया, जिससे उसका मानसिक संतुलन बिगड़ता चला गया। जानकारी के अनुसार, सुखवंत सिंह अपनी पत्नी और बच्चे के साथ होटल में ठहरा हुआ था। उसकी पत्नी का इलाज हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा था। इसी दौरान उसने होटल के कमरे में खुद को गोली मार ली। घटना की सूचना मिलते ही काठगोदाम पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और वायरल फेसबुक लाइव वीडियो की भी गहनता से जांच होगी।       

वहीं मृतक के परिजनों ने मामले की उच्चस्तरीय जांच कराए जाने और दोषी अधिकारियों व अन्य जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static