सड़क हादसे में BJP नेता राजीव प्रताप रुडी के समधी-समधन की मौत, बेटी सहित 2 घायल

Monday, Jul 06, 2020-11:56 AM (IST)

 

पटना/देहरादूनः भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी के समधी और समधन की भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई। साथ ही उनकी बेटी और ड्राइवर बुरी तरह से घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

जानकारी के अनुसार, हादसा राजधानी देहरादून का है, जहां पर मसूरी से 4 किलोमीटर दूर किमाड़ी गांव के पास भारी बारिश के कारण उनकी कार फिसलकर गड्ढे में गिर गई। इस हादसे में नोएडा निवासी नीरज त्यागी और उनकी पत्नी शगुन की मौत हो गई। साथ ही उनकी बेटी और ड्राइवर बुरी तरह से घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

बता दें कि दोनों मृतक दंपत्ति भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी के समधी और समधन होने के साथ-साथ बिहार के जदयू सांसद केसी त्यागी के बहन-बहनोई भी थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static