शहीद संजय बिष्ट के परिवार के सदस्य को जल्द मिलेगी नौकरी, परिजनों से मुलाकात के बाद बोले CM धामी

Tuesday, Jan 16, 2024-11:16 AM (IST)

 

नैनीतालः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कहा कि जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए लास नायक संजय बिष्ट के परिवार के एक सदस्य को शीघ्र नौकरी मिलेगी।

PunjabKesari

कैंची धाम दर्शन के बाद धामी शहीद के घर रातीघाट पहुंचे और परिजनों के साथ दुख को साझा किया। उन्होंने इस दौरान परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की बात कही। उन्होंने कहा कि शहीद के बलिदान को देश हमेशा याद रखेगा। वहीं मुख्यमंत्री ने शहीद की याद में कैंची हरतपा-हली मोटर मार्ग को शहीद लास नायक संजय बिष्ट के नाम से रखने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार हमेशा से शहीदों का सम्मान करती आ रही है।

सीएम ने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी और शहीद की मां के आंसू पोंछे। उन्होंने कहा कि सरकार हमेशा शहीदों के परिवार के साथ खड़ी रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static