नैनीतालः दहेज हत्या मामले के आरोपी पति, जेठ व ससुर गिरफ्तार

Saturday, May 21, 2022-07:46 PM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड के पिथौरागढ़ की बलुवाकोट पुलिस ने दहेज हत्या के आरोपी पति, जेठ व ससुर को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। तीनों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

पिथौरागढ़ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गत चार मई को लॉल मेतली गांव निवासी मोती देवी की ओर से बलुवाकोट पुलिस को दहेज हत्या के मामले में तहरीर देते हुए कहा गया कि उनकी पुत्री लक्ष्मी का विवाह 22 अप्रैल 2019 को गागरा निवासी नरेन्द्र सिंह पुत्र शेर सिंह रैखोला के साथ हुआ था। उसके ससुराल वाले आये दिन उसे मोटर साइकिल को लेकर परेशान करते थे।

दिनांक 18 अप्रैल को उनकी पुत्री के मोबाइल से उन्हें सूचना दी गयी कि वह लापता हो गयी है। पूछताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाब भी नहीं दिया गया। तहरीर में आगे कहा गया कि 26 अप्रैल को उसका शव झूलाघाट नदी के किनारे मिला। पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू की और शुक्रवार को मृतका के पति नरेन्द्र, जेठ खीम सिंह व ससुर शेर सिंह को गिरफ्तार कर लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Related News

static