अल्मोड़ा में दो सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत, 11 घायल

11/30/2020 6:19:01 PM

अल्मोड़ाः उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में सोमवार को हुई दो अलग-अलग सड़क दुघटर्नाओं में चार लोगों की मौत हो गई जबकि 11 लोग घायल हो गए हैं। इस दुर्घटना में बागेश्वर के एक ही परिवार के तीन लोग शामिल हैं जिनमें मां की मौत हो गई जबकि पिता और पुत्र घायल हो गए हैं।

जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र के अनुसार जिले में पहली दुर्घटना आज सुबह साढ़े सात बजे अल्मोड़ा के जैंती तहसील के अंतर्गत संग्रोली मोटर मार्ग पर घटी। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक बोलेरो कार यूके 01 टीए 3416 सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। वाहन में चार लोग सवार थे। जिनमें से राजू अधिकारी, बाराकोट अल्मोड़ा और कुंदन कुंजवाल, सूरी अल्मोड़ा की मौत हो गयी जबकि उमेश जोशी और हरेन्द्र नाथ घायल हो गए। घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जैंती में किया जा रहा है। वहीं दूसरा हादसा कसारदेवी के पास अल्मोड़ा-बागेश्वर मार्ग पर हुआ।

इस हादसे में एक मैक्स वाहन यूके 05 सीए 1339 120 मीटर गहरी खाई में गिर गई। जिला आपातकालीन केन्द्र के अनुसार वाहन में 11 लोग सवार थे जिनमें से दो की मौत हो गई। नौ यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये। मृतकों में एक महिला भी शामिल है। मृतकों में किशन राम निवासी ताकुला, अल्मोड़ा व रेखा भट्ट बागेश्वर शामिल है जबकि घायलों के नाम वाहन चालक अनिल कुमार निवासी हल्द्वानी, नारायण दत्त भट्ट, मनोज भट्ट, निवासी बागेश्वर, गणेश पुरी बागेश्वर, विमला देवी ताकुला अल्मोड़ा, सोबन साह, निवासी अल्मोड़ा, मथुरा प्रसाद, ओम प्रकाश और धर्मपाल निवासी भूरा कैमूर अमरिया पीलीभीत उत्तर प्रदेश हैं।

सभी घायलों का अल्मोड़ा के जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। स्थानीय लोगों को दुर्घटना की सूचना मिलते ही सबसे पहले घटनास्थल पर जुटे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीम भी मौके पर पहुंची और सभी घायलों और मृतकों को खाई से बाहर निकाला गया।

Diksha kanojia