स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने कहा- उत्तराखंड में पर्याप्त ऑक्सीजन क्षमता

5/2/2021 6:56:30 PM

 

देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के बाद पिछले अप्रैल माह में ही राज्य सरकार ने पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाएं सृजित कर ली हैं। इस समय राज्य में एक सौ मीट्रिक टन ऑक्सीजन की खपत है और यहां पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध है।

राज्य के स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में कोविड सेंटर नोडल अधिकारी आईजी अमित सिन्हा, राज्य आपदा परिवादन बल (एसडीआरएफ) डीआईजी रिद्विम अग्रवाल के साथ रविवार को संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक अप्रैल 2020 को राज्य में 216 आईसीयू बेड थे, जबकि एक अप्रैल 2021 को यह 836 कर दिए गए। उन्होंने बताया कि वर्तमान में इनकी संख्या 1336 हो गई है। पिछले एक माह में ही करीब 500 आईसीयू बैड बढ़ाए हैं।

Content Writer

Nitika