नैनीतालः नाबालिग का अपहरणकर्ता गुरूग्राम से गिरफ्तार, भेजा जेल

Monday, Jun 27, 2022-05:30 PM (IST)

 

नैनीतालः उत्तराखंड की अल्मोड़ा पुलिस ने एक नाबालिग के अपहरणकर्ता को हरियाणा के गुरूग्राम से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। अल्मोड़ा पुलिस के अनुसार अल्मोड़ा के डोबा तहसील के राजस्व क्षेत्र से 29 मई को एक नाबालिग का अपहरण का मामला सामने आया था। राजस्व क्षेत्र में मामला दर्ज होने के बाद नियमित पुलिस को जांच सौंपी गयी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप राय के निर्देश पर विशेष अभियान समूह (एसओजी) व महिला थाने की पुलिस को जांच सौंपी गयी। अपहर्ता की तलाश के लिये सर्विलांस से मदद ली गयी और कई जगह छापे मारे गये। अंतत: पुलिस ने आरोपी सौरभ को शनिवार कुमार निवासी ग्राम ढका म्याऊ, तहसील दातागंज, जिला बदायूं उप्र को हरियाणा के गुरूग्राम से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने नाबालिग को भी आरोपी के कब्जे से सकुशल बरामद करा लिया। नाबालिग के बयान के बाद पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध यौन शोषण संरक्षण अधिनियम (पोक्सो) की धाराओं में बढ़ोतरी कर आरोपी को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Related News

static