सालाह का उरूग्वे के खिलाफ विश्व ओपनर में खेलना संदिग्ध

6/12/2018 5:48:55 PM

येकातेरिनबर्गः मिस्र के स्टार फारवर्ड मोहम्मद सालाह अब भी पूरी तरह चोट से उबर नहीं पाये हैं, ऐसे में उनका फीफा विश्वकप में शुक्रवार को उरूग्वे के खिलाफ अपनी टीम के ओपङ्क्षनग मैच में खेलना संदिग्ध है। मिस्र के फुटबाल संघ ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।

लीवरपूल खिलाड़ी को रियाल मैड्रिड के खिलाफ चैंपियंस लीग के फाइनल में कंधे में चोट लग गयी थी, उन्होंने सोमवार को हल्के ट्रेनिंग सत्र में हिस्सा लेकर ओपनिंग मैच में खेलने की कुछ उम्मीद जगाई थी। मिस्र के एफए प्रबंध निदेशक एहास लेहिता ने कहा कि अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि सालाह दक्षिण अमेरिकी टीम के खिलाफ खेलेंगे या नहीं।  

लेहिता ने कहा, ''सालाह धीरे धीरे बेहतर हो रहे हैं। लेकिन मैं आज यह पुष्टि नहीं कर सकता कि वह पहले मैच में खेलेंगे या नहीं।'' 25 साल के सालाह ने पिछले सत्र में लीवरपूल के लिये 44 गोल किये थे और चोट के बावजूद उन्हें कोच ने विश्वकप टीम में शामिल किया है। उन्होंने कहा, मैं केवल यही कह सकता हूं कि हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह मैच में खेलने उतरें।'' मिस्र की टीम ग्रुप ए में शामिल है जहां वह सउदी अरब और मेजबान रूस से खेलेगी। 
 

Punjab Kesari