समस्तीपुर रेलमंडल के 23 रेलवे फाटक पर लगेंगे 18400 पौधे, 5 अगस्त से पौधारोपण का कार्य शुरू

7/29/2020 5:57:10 PM

 

सहरसाः बिहार में हरित आवरण क्षेत्र बढ़ाने के महत्वाकांक्षी अभियान में अपना योगदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पूर्व-मध्य रेलवे के समस्तीपुर रेलमंडल ने 23 रेलवे फाटक पर 18400 पौधे लगाने का निर्णय लिया है।

रेलवे सूत्रों ने बताया कि सहरसा जिले के उप विकास आयुक्त राजेश कुमार, सहायक मंडल अभियंता मनोज कुमार सहित मनरेगा के प्रोग्राम अधिकारियों की उपस्थिति में मंगलवार को हुई बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया। रेलवे फाटकों के पास मनरेगा के तहत पौधारोपण का कार्य 5 अगस्त से शुरू हो जाएगा। वहीं एक रेलवे फाटक पर 4 यूनिट पौधे लगाए जाएंगे। एक यूनिट में 800 पौधे होंगे।

बैठक में रेलवे अधिकारियों ने रेलवे फाटक के दोनों ओर एक निश्चित दूरी पर पौधारोपण किए जाने का सुझाव दिया ताकि ट्रेनों की आवाजाही के समय गेटमैन को स्पष्ट दिखाई दे और सुरक्षा में कोई चूक न हो। बता दें कि 1 महीने पहले भी रेलवे अधिकारी और सहरसा के उप विकास आयुक्त के बीच बैठक हुई थी, जिसके बाद मनरेगा के अधिकारियों ने रेलवे अभियंताओं के साथ पौधारोपण के लिए सर्वे का काम शुरू किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

static