रेल यात्रियों की सुविधा के लिए मोबाइल ऐप 'समग्र' शुरू, यहां मिलेगी हर जानकारी

7/15/2020 5:19:55 PM

पटनाः रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, पूर्व-मध्य रेलवे के समस्तीपुर रेल मंडल ने यात्रियों को रियायत, समूह आरक्षण, यात्रा विवरणी आदि की जानकारी के लिए मोबाइल ऐप 'समग्र' की शुरुआत की गई है।

पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक एल. सी. त्रिवेदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इस ऐप की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा की इस ऐप के माध्यम से यात्रियों के साथ ही रेल सेवा को और भी बेहतर बनाया जा सकेगा। इस ऐप को वाणिज्य विभाग की टीम की ओर से बनाया गया है। इसे बनाने की पहल रेल प्रबंधक अशोक माहेश्वरी के नेतृत्व में की गई थी।

समस्तीपुर रेल मंडल के वरिष्ठ डीसीएम सरस्वतीचंद्र ने बताया कि आम यात्रियों के साथ-साथ रेलवे के वाणिज्य विभाग के कर्मचारी भी इस ऐप का लाभ उठा सकते हैं। इसके जरिए यात्रा से संबंधित कोई भी जानकारी ली जा सकती है। सभी तरह के फार्म और आवेदन प्राप्त किए जा सकेंगे।

Edited By

Ramanjot