अच्छी खबर! बिहार में 20 जून को जारी होगी नियोजित शिक्षकों की मेरिट लिस्ट, अधिसूचना जारी

6/12/2020 3:50:52 PM

पटनाः बिहार में नियोजित शिक्षकों की मेरिट लिस्ट 20 जून को जारी होगी। इसके संबंध में बिहार सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है।

दरअसल, लॉकडाउन के कारण सरकार ने छठे चरण के तहत माध्यमिक उच्चतर माध्यमिक शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया पर भी रोक लगा दी थी। वहीं अनलॉक होते ही सरकार ने नियोजन की प्रक्रिया को खत्म करने का फैसला किया है। इसे लेकर बिहार सरकार ने एक नया शेड्यूल जारी किया है।

नए इस शेड्यूल के अनुसार, 20 जून को मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। 24 जून से 26 जून तक अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट की जांच की जाएगी। वहीं चयनित अभ्यर्थियों का पदस्थापन पंचायत में स्थापित किए जाने वाले नए उच्च माध्यमिक स्कूलों में किया जाएगा।

Edited By

Ramanjot