सड़क की खस्ताहालत से दुकानदार परेशान, निर्माण करवाने की लगाई गुहार

1/20/2023 11:59:23 AM

पठानकोट : नगर के बीचों-बीच पड़ते मिशन रोड सड़क की हालत पिछले कई महीनों से खस्ताहालत होने के चलते जहां स्थानीय दुकानदारों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं वाहन चालकों को भी गंतव्य की तरफ जाने में भारी कठिनाई उठानी पड़ रही है।

इस समस्या को लेकर आज स्थानीय दुकानदारों द्वारा पंजाब टूरिज्म डिवैल्पमैंट कॉर्पोरेशन के चेयरमैन एवं हलका इंचार्ज पठानकोट विभूति शर्मा को मौके पर आमंत्रित कर उनके आगे सड़क का जल्द निर्माण करवाने की गुहार लगाई। उन्होंने बताया कि आए दिन खस्ताहालत सड़क के कारण दुर्घटनाएं घटित हो रही है, जिसके चलते आज तक काफी लोग घायल हो चुके हैं।

वहीं सड़क की दयनीय हालत के कारण अब ग्राहक भी उनकी दुकानों पर आने से इतराने लगे है, जिस कारण उन्हें काफी नुक्सान पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि सड़क की खस्ताहालत के कारण सड़क के नीचे से गुजरती पाइप लाइन भी जगह-जगह से लीक हो रही है। जिस वजह से सड़क पर हर वक्त कीचड़ फैला रहता है। इस मौके पर गौरव शर्मा, विक्की शर्मा, पप्पी, कमल तेजी, रोहन शर्मा, शशि पाल आदि उपस्थित थे।

पूरे मोहल्ले में गंदे पानी की हो रही सप्लाई

वहीं मौके पर पहुंचे धरथौली मोहल्ला के वासियों ने विभूति शर्मा को बताया कि उक्त सड़क की खुदाई पिछले वर्ष चुनाव से पहले पानी की नई पाइपों को बिछाने के उद्देश्य से करवाई गई थी, परंतु जब से पानी की पाइप बिछाई गई है, उनके पूरे मोहल्ले में गंदे पानी की सप्लाई हो रही है। जिसका सेवन करने से आए दिन लोग बीमार पड़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस समस्या को लेकर वह काफी बार प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष गुहार लगा चुके है, परंतु उसके बावजूद भी उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ। उन्होंने विभूति शर्मा को बताया कि इससे पहले मोहल्ले में पानी की कोई भी दिक्कत नहीं थी, फिर भी पुरानी पाइपों को बंद कर नई पाइप डाली गई, जिनके ज्वाइंट ढीले होने की वजह से जगह-जगह से साफ पानी में सीवरेज के पानी की मिलावट हो रही है।

जल्द ही समस्या का होगा हल : एस.डी.ओ.

इस अवसर पर कार्पोरेशन के चेयरमैन विभूति शर्मा के अलावा कॉर्पोरेशन के ज्वाइंट कमिश्नर सुरजीत सिंह एवं एस.डी.ओ. पंकज ने कहा कि जल्द ही उक्त समस्या का हल करवा लोगों को राहत दिलवाई जाएगी ताकि लोगों को किसी किस्म की परेशानी न झेलनी पड़े।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash