भागलपुर में पल्सर और अपाचे की भयंकर टक्कर, उड़े परखच्चे...एक युवक की मौत, 2 घायल ।। Bhagalpur Raod Accident

Thursday, Mar 27, 2025-06:05 PM (IST)

Bhagalpur Raod Accident: बिहार के भागलपुर से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जहां दो तेज रफ्तार बाइकों के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। 

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के जिले के पिरपैंती के प्यालापुर की है। बताया जा रहा है कि एक तरफ से अपाचे और दूसरी ओर से पल्सर बाइक तेज रफ्तार से आ रही थी। इसी दौरान दोनों के बीच आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। एक बाइक पर दो युवक सवार थे तो वहीं दूसरी बाइक पर एक युवक सवार था। इस हादसे में तीनों युवक बुरी तरह से घायल हो गए। 

वहीं घटना की सूचना मिलते ही डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां एक युवक की मौत हो गई। स्थानीय लोगों अनुसार, एक बाइक चालक ने कान में एयरफोन लगा रखा था। वहीं दूसरी बाइकपर सवार युवर ने हेलमेट भी नहीं पहना था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static