मॉनसून की पहली बारिश ने नीतीश सरकार के दावों पर फेरा पानी, पटना के कई इलाकों में जलजमाव

6/19/2020 11:19:29 AM

पटनाः बिहार में मॉनसून की पहली बारिश ने बिहार सरकार के दावों पर पानी फेर दिया है। पटना में गुरुवार रात से लगातार हो रही भारी बारिश ने कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति पैदा कर दी है।
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, राजेंद्र नगर के निचले इलाकों में बरसात का पानी जमा हो चुका है, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही पाटलिपुत्र कॉलोनी, फुलवारीशरीफ और अनीसाबाद के कई मोहल्लों में भी जलजमाव हो चुका है।
PunjabKesari
वहीं बारिश के कारण बेउर के निचले इलाकों में भी पानी भर गया है। इसके अतिरिक्त पटना के एसके पुरी इलाके की कई सड़कों में भी पानी जमा है। इतना ही नहीं कई घरों में पानी घुसने के कारण लोगों का सारा सामान बर्बाद हो गया है।
PunjabKesari
बता दें कि लोगों को एक बार फिर पिछले साल की तरह बाढ़ का खतरा सताने लगा है हालांकि राज्य सरकार के द्वारा बाढ़ से बचने के लिए काफी लंबे समय से तैयारियां की जा रही थी लेकिन हकीकत तो कुछ और ही बयां कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static