बिहार निकाय चुनावः मुजफ्फरपुर सहित 68 निकायों में मतदान खत्म, 30 दिसंबर को होगी मतगणना

12/28/2022 9:17:14 AM

 

मुजफ्फरपुरः बिहार में नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 17 नगर निगमों सहित 68 निकायों में मतदान खत्म हो गया है। मुजफ्फरपुर निगम चुनाव में 2 लाख 85 हजार मतदाताओं ने वोट डाला। सकरा के मुरौल व कुढ़नी की माधोपुर सुस्ता नगर पंचायत में मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद व पार्षद पदों के लिए मतदाताओं ने वोटिंग की। 



पहली बार शहर की जनता को मेयर और डिप्टी मेयर को भी सीधा चुनने का मौका मिला। वोटर पार्षद के साथ-साथ इन दोनों पदों के लिए भी सीधा मतदान किया। यूं तो सभी पदों के लिए घमासान है लेकिन सबकी नजरें मेयर व डिप्टी मेयर के चुनाव पर टिकी हैं। शहर जाम, जलजमाव, टूटीं सड़कें, प्रदूषण और गंदगी जूझ रहा है। ऐसे में हर मतदाता का एक-एक वोट तय करेगा कि नगर निगम की अगली सरकार कैसी होगी। वहीं मतदाता को खासकर महिला मतदाता को आकर्षित करने के लिए मुजफ्फरपुर शहर में दो जगह प्रभात तारा स्कूल और जिला स्कूल को मॉडल मतदान केंद्र बनाया गया था। मॉडल मतदान केंद्र को पिंक कलर से डेकोरेट किया गया था।

बता दें कि इस चरण में 23 जिलों में 7088 बूथों एवं 286 चलंत बूथों पर मतदान हुआ। सभी बूथों पर सशस्त्र पुलिस बलों की तैनाती की गई थी। इस चरण में 1665 पदों के लिए 11,127 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रहे। हालांकि, राज्य निर्वाचन आयोग से मिली सूचना के अनुसार, इनमें 14 वार्ड पार्षद पद के उम्मीदवारों का निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक हुआ। दूसरे चरण में 61,94, 826 मतदाता थे। इनमें 32,60, 259 पुरुष व 29,34, 317 महिला और 250 अन्य मतदाता शामिल रहे।

Content Writer

Nitika