बिहार पंचायत चुनाव: 10वें चरण में 34 जिलों की 817 पंचायतों में वोटिंग खत्म, मतदाताओं में दिखा उत्साह

12/8/2021 6:44:48 PM

पटनाः बिहार में आज पंचायत चुनाव के दसवें चरण के मतदान खत्म हो गया है। इस चरण में 34 जिलों की 817 पंचायतों में वोटिंग हुई। 7257 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ देखने को मिली। वहीं दसवें चरण की मतगणना 10 और 11 दिसंबर को होगी।

दसवें चरण में 63 लाख 24 हजार 714 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इनमें 33,29,858 पुरुष और 29,94,648 महिला के अतिरिक्त 208 अन्य मतदाता शामिल थे। इस चरण के चुनाव में 93,725 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। वहीं आयोग के अनुसार, 10वें चरण में 24 हजार 816 सीटों के लिए मतदान हुआ। इनमें ग्राम सदस्य के 10,981, मुखिया के 817, पंचायत समिति सदस्य के 1105, जिला परिषद सदस्य के 115 सीटों पर चुनाव हुआ।

बता दें कि दसवें चरण के चुनाव क्षेत्रों में 2953 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए। इनमें ग्राम पंचायत सदस्य के 100, पंच के 2852 और मुखिया सीट पर एक उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए। इसके अतिरिक्त 116 पदों पर किसी उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है। इसलिए ये सीटें खाली रह गई हैं। इनमें 2 सीट ग्राम पंचायत सदस्य और 114 सीटें पंच की शामिल हैं।

Content Writer

Nitika