बिहार में नगर निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान खत्म, 20 दिसंबर को होगी मतगणना
Sunday, Dec 18, 2022-05:09 PM (IST)
पटनाः बिहार में नगर निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान खत्म हो गया है। निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए राज्य के 156 नगर निकायों में मतदान हुआ है, जिसके तहत 68 नगर परिषद और 88 नगर पंचायतों में वोटिंग हुआ। इस दौरान मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिला।
LIVE UPDATES:-
- मुजफ्फरपुर के बूथ नंबर- 11 पर गड़बड़ी की शिकायत
- मुंगेर के नगर परिषद जमालपुर में 12 बजे तक 16% और तारापुर नगर पंचायत में 13% मतदान
- मुजफ्फरपुर में सभी 06 नगर पंचायत में 11 बजे तक औसत 21% मतदान
- शेखपुरा बरबीघा चेवाड़ा शेखोपुर सराय में 11 बजे तक 23% मतदान
- शेखपुरा नगर परिषद में 11 बजे तक 23% वोटिंग
- बरबीघा नगर परिषद में 11 बजे तक 24% मतदान
- चेवाड़ा में 11 बजे तक 21% वोटिंग
मुंगेर नगर निकाय चुनाव में इस बार बेहद ही खास तकनीक का इस्तेमाल किया गया, जिससे एक वोटर अपना ही वोट डाल सकता था। अगर वो दोबारा वोट डालने का प्रयास करेगा तो फेस रिकोग्नाइज सिस्टम के जरिए उसकी पहचान हो जाएगी।
वहीं जहानाबाद में नगर निकाय चुनाव को लेकर सुबह से ही वोटरों में उत्साह देखा गया। सुबह में ठंड होने के वावजूद भी मतदाताओं ने लाइन में लगकर अपने-अपने मत का प्रयोग किया। एक तरह से कहें तो मतदाताओं में गजब का उत्साह देखा गया।
बता दें कि पहले चरण के वोटों की गिनती 20 दिसंबर को होगी। दूसरे चरण में मतदान 28 दिसंबर को होगा और मतगणना 30 दिसंबर को होगी। इतना ही नहीं नगर निकाय चुनाव के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी, जिसकी सुनवाई 20 जनवरी 2023 को होगी। इस सुनवाई से पहले बिहार में नगर निकाय के चुनाव होकर इसके नतीजे भी आ जाएंगे।