पटना: विश्वेश्वरैया भवन में लगी आग, कड़ी मशक्कत कर आग पर पाया गया काबू

5/11/2022 11:21:53 AM

 

पटना: बिहार की राजधानी पटना के विश्वेश्वरैया भवन में आग लगने की घटना सामने आई है। इस दौरान मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची। आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। वहीं इमारत में कई सरकारी विभागों के ऑफिस भी हैं।

पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्वेश्वरैया भवन में सुबह 7:30 के आसपास पांचवीं मंजिल पर आग शुरू हुई थी। जैसे ही सूचना मिली फायर ब्रिगेड को भेजा गया। आग पर काबू नहीं हो पा रहा था, एयरपोर्ट से भी फायर इंजन मंगवाया है। एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया है। डीएम ने बताया कि फंसे 2 बच्चों को बचा लिया गया है। इमारत की ऊंचाई के कारण हमें कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। आग लगने के पीछे प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट लग रहा है।

वहीं मौके पर मौजूद दमकल अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और आग को पूरी तरह से बुझा दिया गया है। इसके अतिरिक्त अभी आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

Content Writer

Nitika