UPSC CSE Results 2023: औरंगाबाद के विरुपाक्ष ने हासिल किया 49वां रैंक, CBI के ज्वाइंट डायरेक्टर रह चुके हैं पिता

4/16/2024 4:55:48 PM

UPSC CSE Results 2023: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा 2023 के नतीजे घोषित कर दिए। कुल 1,016 अभ्यर्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। वहीं बिहार के औरंगाबाद जिले के रहने वाले विरूपाक्ष विक्रम सिंह को 49वीं रैंक हासिल की है। उनकी इस उपलब्धि से पूरे इलाके में खुशी की लहर है। साथ ही उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। 

विरुपाक्ष विक्रम सिंह को दूसरे प्रयास में मिली सफलता 
दरअसल, विरूपाक्ष विक्रम सिंह सीबीआई के ज्वाइंट डायरेक्टर रह चुके विनीत विनायक के पुत्र हैं। विनीत विनायक पटना के एसएसपी भी रह चुके हैं। फिलहाल, वे सिक्किम में एडीजी के पद पर तैनात है। उनका पैतृक गांव औरंगाबाद सदर प्रखंड का जम्होर है। वहीं बीते दशक से उनका पूरा परिवार दिल्ली रहता है। विरुपाक्ष विक्रम सिंह पटना हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता स्वर्गीय अभय कुमार सिंह के प्रपौत्र हैं। विरुपाक्ष विक्रम सिंह को दूसरे प्रयास में ये सफलता मिली है। पहले अटेम्प्ट में 392वां रैंक मिला था। 

कुल 1,016 अभ्यर्थियों ने उत्तीर्ण की परीक्षा
बता दें कि यूपीएससी की परीक्षा में आदित्य श्रीवास्तव ने प्रथम स्थान हासिल किया है। अनिमेष प्रधान और डोनुरु अनन्या रेड्डी ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है। यूपीएससी ने कहा कि कुल 1,016 अभ्यर्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की और केंद्र सरकार की विभिन्न सेवाओं के लिए उनकी सिफारिश की गई है। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारियों का चयन करने के लिए यूपीएससी हर वर्ष तीन चरणों में.... प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार में सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करता है। 

Content Writer

Ramanjot