10 दिसंबर को जमशेदपुर आएंगे उपराष्ट्रपति धनखड़, XLRI के छात्रों को करेंगे संबोधित
Thursday, Nov 30, 2023-05:38 PM (IST)

जमशेदपुर: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 10 दिसंबर को झारखंड के जमशेदपुर जिले में आ रहे हैं। वे यहां एक्सएलआरआई-जेवियर स्कूल आफ मैनेजमेंट के प्लैटिनम जुबिली समारोह में मैनेजमेंट छात्रों को संबोधित करेंगे। वहीं, इसे लेकर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री व वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने जिला प्रशासन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
बता दें कि धनखड़ एक्सएलआरआई के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए 10 दिसंबर को इस्पात नगरी आएंगे। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने बुधवार को धालभूम उपमंडल अधिकारी पीयूष सिन्हा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुमित अग्रवाल सहित अन्य लोगों के साथ बैठ कर उपराष्ट्रपति की यात्रा की तैयारियों पर चर्चा की।
भजंत्री और कौशल ने आवश्यक व्यवस्था के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किए। उन्होंने अधिकारियों से सुचारू यातायात बनाए रखने, परिसरों के आसपास अवरोधक लगाने और कार्यक्रम स्थल पर कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।