आज जमशेदपुर आएंगे उपराष्ट्रपति व राज्यपाल, मैनेजमेंट छात्रों को करेंगे संबोधित; सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम

Sunday, Dec 10, 2023-11:56 AM (IST)

Jamshedpur: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) आज यानी रविवार को झारखंड के जमशेदपुर जिले में आ रहे हैं। उपराष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर दोपहर 2.05 बजे सोनारी स्थित जमशेदपुर एयरपोर्ट पर उतरेगा। वे यहां से दोपहर 2.20 बजे एक्सएलआरआई पहुंचेंगे।

बताया जा रहा है कि इसके बाद मैनेजमेंट संस्थान के परिसर में उपराष्ट्रपति पौधारोपण के बाद टाटा ऑडिटोरियम में प्रवेश करेंगे। यहां राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन व उपराष्ट्रपति दोपहर 3.05 बजे मैनेजमेंट छात्रों को संबोधित करेंगे। इस दौरान उपराष्ट्रपति को संस्थान की ओर से प्लैटिनम जुबिली अवार्ड प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम की समाप्ति के बाद उपराष्ट्रपति 3.35 बजे एक्सएलआरआइ परिसर से सोनारी एयरपोर्ट रवाना हो जाएंगे।

वहीं, उपराष्ट्रपति व राज्यपाल के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री व वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने कार्यक्रम स्थल से लेकर सोनारी एयरपोर्ट, परिसदन तक सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी की। इतना ही नहीं एंबुलेंस, ब्लड सेंटर, वज्र वाहन सहित अर्धसैनिक बल के जवान भी तैनात रहेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static