'सब्जी उत्पादन से किसानों की आमदनी होगी दोगुनी', मंगल पांडेय ने कहा- किसानों को कृषि विभाग की योजनाओं का मिल रहा लाभ
Tuesday, Oct 29, 2024-11:32 AM (IST)
पटना: बिहार के कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने सोमवार को कहा कि आलू एवं सब्जी उत्पादन से किसानों की आमदनी दोगुनी होगी। पांडेय ने सोमवार को यहां रबी मौसम के लिए ब्रोकली, शिमला मिर्च, टमाटर, फूलगोभी एवं बंदगोभी के हाईब्रिड सब्जी के बिचड़े का सांकेतिक वितरण कर आलू एवं सब्जी महाभियान की शुरुआत करने के बाद कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में किसान भाइयों को कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल रहा है। देश में सब्जी की खेती में बिहार का चौथा स्थान है।
'कृषि आधारित अर्थव्यवस्था में सब्जी उत्पादन महत्वपूर्ण घटक'
मंत्री ने कहा कि कृषि आधारित अर्थव्यवस्था में सब्जी उत्पादन महत्वपूर्ण घटक है। राज्य में कुल 202 शीतगृह कार्यरत हैं, जिसकी कुल भण्डारण क्षमता लगभग 12 लाख 30 हजार मीट्रिक टन है। राज्य की कृषि आधारित अर्थव्यवस्था में सब्जी उत्पादन एक अत्यंत महत्वपूर्ण घटक है। भूमि उपयोग सुधारने, फसल विविधता को बढ़ावा देने, रोजगार के अवसर बढ़ाने तथा खाद्य एवं पोषण सुरक्षा प्रदान करने में सब्जियों की अपनी अलग उपयोगिता है।
'प्रधानमंत्री की सोच है कि दुनियाभर में भारतीय किसानों की उपज पहुंचे'
मंगल पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि दुनियाभर में भारतीय किसानों की उपज पहुंचे। साथ ही वह आर्थिक रुप से सशक्त हों। उन्होंने कहा कि हम आशा करते हैं कि राज्य के सभी कृषक विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ जुड़कर लाभान्वित होंगे तथा राज्य की सब्जी फसलों के उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि के लिए अपना परस्पर सहयोग करेंगे। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) की ओर से इस वित्तीय वर्ष 2024-25 में आलू प्रजनक बीज, प्रभेद कुफरी पुखराज की 200 क्विंटल प्राप्ति राज्य सरकार को हुई है।