Vaishali Assembly Seat: वैशाली विधानसभा सीट के पिछले नतीजे II Bihar Election 2020

10/21/2020 12:53:58 PM

 

वैशालीः बिहार के 243 विधानसभा सीटों में से एक वैशाली विधानसभा सीट (Vaishali Assembly Seat) है। वैशाली जिले में स्थित यह विधानसभा क्षेत्र वैशाली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है।

बता दें कि इस सीट पर साल 1967 में हुए चुनाव में कांग्रेस (Congress) के ललितेश्वर प्रसाद शाही चुनाव जीते। 1969 में एलटीसी के ललितेश्वर प्रसाद शाही दोबारा चुनाव जीते। 1972 में इस सीट पर कांग्रेस ने एक बार फिर से कब्जा जमाया और ललितेश्वर प्रसाद शाही तीसरी बार विधायक चुने गए। 1977 में जनता पार्टी के नागेंद्र प्रसाद सिंह चुनाव जीते। 1980 में जनता पार्टी सेक्युलर, 1985 में लोकदल और 1990 में जनता दल के वृषण पटेल विधायक चुने गए। 1991 में हुए उपचुनाव में कांग्रेस (Congress) के एचके शाही चुनाव जीते। 1995 में यह सीट एक बार फिर से जनता दल के खाते में गई और राज किशोर सिन्हा विधायक चुने गए। 2000 में कांग्रेस (Congress) की वीणा शाही चुनाव जीतीं। 2005 से लेकर अभी तक इस सीट पर जनता दल यूनाइटेड (JDU) का ही कब्जा है। 2005 के फरवरी, अक्टूबर और 2010 में वृषण पटेल और 2015 में राज किशोर सिन्हा विधायक चुने गए।

विधानसभा चुनाव 2015 के नतीजे
अब अगर आंकड़ों के हिसाब से बात करें तो साल 2015 के विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Chunav) में इस सीट पर जनता दल यूनाइटेड (JDU) राज किशोर सिन्हा ने हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM)  के वृषण पटेल को 31 हजार 61 वोटों से हराया और विधायक (MLA) चुने गए। राज किशोर सिन्हा को कुल 79 हजार 286 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर रहे वृषण पटेल को कुल 48 हजार 225 वोट मिले थे, तो वहीं तीसरे स्थान पर रहे निर्दलीय विनय पासवान को कुल 7 हजार 975 वोट मिले थे।

विधानसभा चुनाव 2010 के नतीजे
वहीं 2010 में हुए विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Chunav) के परिणामों पर नजर डालें तो इस सीट पर जनता दल यूनाइटेड (JDU) के वृषण पटेल ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की वीणा शाही को 12 हजार 828 वोटों से हराया और विधायक (MLA) चुने गए। वृषण पटेल को कुल 60 हजार 950 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर रहीं वीणा शाही को कुल 48 हजार 122 वोट मिले थे, तो वहीं तीसरे स्थान पर रहे निर्दलीय राज किशोर सिन्हा को कुल 5 हजार 97 वोट मिले थे।

विधानसभा चुनाव 2005 के नतीजे
वहीं 2005 में हुए विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Chunav) के परिणामों पर नजर डालें तो इस सीट पर जनता दल यूनाइटेड (JDU) के वृषण पटेल ने कांग्रेस की वीणा शाही को 2 हजार 495 वोटों से हराया और विधायक (MLA) चुने गए। वृषण पटेल को कुल 34 हजार 426 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर रहीं वीणा शाही को कुल 31 हजार 931 वोट मिले थे, तो वहीं तीसरे स्थान पर रहे लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के अंजनी सिन्हा को कुल 11 हजार 692 वोट मिले थे।

पिछले 4 चुनाव परिणामों पर नजर डालें तो इस सीट पर लगातार जदयू (JDU) का कब्जा रहा है। पिछले चुनाव में जेडीयू (JDU) और बीजेपी (BJP) अलग-अलग चुनाव लड़ रही थी, तब भी जेडीयू (JDU) को जीत मिली थी, हालांकि उस वक्त जेडीयू (JDU) को राजद (RJD) और कांग्रेस (Congress) का साथ मिला था, लेकिन इस बार एक बार फिर से जेडीयू (JDU) और बीजेपी (BJP) एक साथ चुनावी मैदान में है, तो वहीं कई गठबंधन भी इस बार चुनावी मैदान में है। ऐसे में किस पार्टी को जीत मिलेगी यह कह पाना काफी मुश्किल है। 

Nitika