रामनवमी जुलूस के दौरान अनियंत्रित डीजे वैन ने लोगों को रौंदा, 2 की मौत...1 दर्जन से अधिक लोग घायल

4/18/2024 12:06:39 PM

लोहरदगा: झारखंड के लोहरदगा जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब रामनवमी के पर्व पर 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 24 लोग घायल हो गए हैं। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

बताया जा रहा है कि रामनवमी पर निकल रहा जुलूस राणा चौक से आगे बढ़ रहा था। इस दौरान एक डीजे पिकअप वाहन अनियंत्रित हो गया जिसके बाद डीजे पिकअप वाहन कुछ मीटर तक अनियंत्रित होकर दौड़ता रहा। डीजे बंधा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर जुलूस में शामिल लोगों को रौंदते हुए आगे बढ़ गया, जिससे 2 युवतियों की मौत हो गई जबकि 24 लोग घायल हो गए हैं। आनन-फानन में घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां गंभीर हालत को देखते हुए 4 लोगों को रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है।

मृतक युवतियों की उम्र 17- 18 साल की बताई जा रही है। घायलों में बच्चे, किशोर, युवक, महिलाएं और वृद्ध भी शामिल हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद डीसी डॉ बाघमारे प्रसाद कृष्ण, एसपी हरीश बिन जमां, डीडीसी दिलीप सिंह शेखावत सरदार अस्पताल पहुंचे और घायलों का इलाज बेहतर तरीके से करने का निर्देश दिया। 

Content Editor

Khushi