Bihar Politics: "विपक्ष के पास कोई मुद्दा ही नहीं"....जदयू प्रदेश अध्यक्ष का दावा- हम 2025 के मिशन को पूरा करेंगे

Monday, Dec 02, 2024-11:22 AM (IST)

Bihar News: जनता दल यूनाइटेड (JDU) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा (Umesh Singh Kushwaha) ने कहा कि जदयू ही एकमात्र पार्टी है, जो कार्यकर्ताओं की पार्टी है और इसके सहयोग से हम 2025 के मिशन को पूरा करेंगे। 

कुशवाहा ने रविवार को जिले के नवगछिया में पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले दिनों विधानसभा उप चुनाव में एनडीए का परिणाम आया था और सभी चार सीटों पर एनडीए की जीत हुई। इस जीत के सूत्रधार पार्टी के सभी कार्यकर्ता हैं, जो बधाई के पात्र हैं। चार जगहों पर चुनाव हुआ। उसमें इमामगंज छोड़कर बेलागंज, करारी और रामगढ़ सीट जो था, वह विपक्ष के पास था और 34 वर्षों से बेलागंज में कब्जा था। कुशवाहा ने कहा कि एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ता के बदौलत वहां के लोगों से मुक्ति मिलने का काम हुआ है। इससे जो विपक्ष के समीकरण को ध्वस्त हो गया है। सिर्फ एक ही समीकरण चला जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का समीकरण है कि न्याय के साथ विकास वही समीकरण वहां चला और कुछ दिन पहले हमसे पार्टी के बारे में हमारे नेता के बारे में किस तरह से विपक्षी लोग भविष्यवाणी कर रहे थे। गला-फाड़ कर कह रहे थे कि जदयू पार्टी समाप्त हो जाएगी, ध्वस्त हो जाएगी। लेकिन भविष्यवाणी और चिल्लाने वाले लोग स्वयं ही धराशाई हो गए।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी  कार्यकर्ताओं की चट्टानी एकता की वजह से विगत लोकसभा चुनाव में जदयू को पूरी सफलता मिली और इससे साबित हुआ कि बिहार में नीतीश कुमार का ना तो कोई विकल्प है और न ही रहेगा। हमें गर्व है कि 2025 मे पार्टी कार्यकर्ता नीतीश कुमार के लिए 225 सीटें लाने का काम करेगी। 19 सालों से सबसे लोकप्रिय एवं आदर्श नेता नीतीश कुमार रहे हैं। विपक्ष के पास कोई मुद्दा ही नहीं है। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार को झोली भरकर वोट करवाएं। मैं विश्वास दिलाता हूं कि हमारी पार्टी सभी कार्यकर्ता को लेकर आगे बढ़ेगी और इसके बल पर 2025 के मिशन को पूरा करेंगे।      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static