Ujiarpur Assembly Seat: उजियारपुर विधानसभा सीट के पिछले नतीजे II Bihar Election 2020

10/19/2020 12:28:00 PM

समस्तीपुरः बिहार के 243 विधानसभा सीटों में से एक उजियारपुर विधानसभा सीट (Ujiarpur Assembly Seat) है। समस्तीपुर जिले में स्थित यह विधानसभा क्षेत्र उजियारपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है।

बता दें कि 2008 में हुए परिसीमण के बाद यह सीट अस्तित्व में आई। इस सीट पर साल 2010 में हुए चुनाव में राजद (RJD) के दुर्गा प्रसाद सिंह चुनाव जीते। इसके बाद 2015 में भी इस सीट पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का ही कब्जा रहा लेकिन इस बार आलोक कुमार मेहता चुनावी मैदान में थे।

विधानसभा चुनाव 2015 के नतीजे
अब अगर आंकड़ों के हिसाब से बात करें तो साल 2015 के विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Chunav) में इस सीट पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के आलोक कुमार मेहता ने बीएलएसपी के कुमार अनंत को 47 हजार 460 वोटों से हराया और विधायक चुने गए। आलोक कुमार को कुल 85 हजार 466 वोट मिले थे जबकि दूसरे नंबर पर रहे कुमार अनंत को कुल 38 हजार 6 वोट मिले थे। वहीं तीसरे स्थान पर रहे सीपीएम (CPM) के अजय कुमार को कुल 18 हजार 973 वोट मिले थे।

विधानसभा चुनाव 2010 के नतीजे
वहीं 2010 में हुए विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Chunav) के परिणामों पर नजर डालें तो इस सीट पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के दुर्गा प्रसाद सिंह ने जेडीयू (JDU) के राम लखन महतो को 13 हजार 31 वोटों से हराया और विधायक चुने गए। दुर्गा प्रसाद सिंह को कुल 42 हजार 791 वोट मिले थे जबकि दूसरे नंबर पर रहे राम लखन महतो को कुल 29 हजार 760 वोट मिले थे। वहीं तीसरे स्थान पर रहे सीपीएम (CPM) के अजय कुमार को कुल 19 हजार 145 वोट मिले थे।

पिछले दो चुनाव परिणामों पर नजर डालें तो इस सीट पर दोनों बार राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का ही कब्जा रहा है। पिछले चुनाव में राजद (RJD), कांग्रेस (Congress) और जेडीयू (JDU) एक साथ चुनावी मैदान में थी लेकिन इस बार समीकरण बदल गया है। जेडीयू (JDU) एक बार फिर से बीजेपी (BJP) के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है और जिस तरह से इस बार चुनाव में कई गठबंधन मौजूद है। ऐसे में किस पार्टी को जीत मिलेगी यह तो चुनाव परिणाम आने के बाद ही पता चलेगा।

Ramanjot