दो सगे भाइयों की बेरहमी से हत्या, हाथ-पैर बंधे, पॉलिथीन में पैक मिले शव...देखकर कांप गई लोगों की रूह
Tuesday, Apr 22, 2025-11:13 AM (IST)

Begusarai Double Murder: बिहार के बेगूसराय जिले में दो सगे भाइयों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्या के करने के बाद दोनों के हाथ पैर बांध कर शवों को पॉलिथीन में पैक कर खेत में फेंक दिया गया। डबल मर्डर की इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के बरौनी थाना क्षेत्र की है। मृतकों की पहचान तेयाय ओपी क्षेत्र के दादपुर गांव निवासी विपिन कुमार चौधरी के 19 वर्षीय पुत्र अमन कुमार एवं 16 वर्षीय पुत्र चमन कुमार के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम करीब 5 बजे जब मजदूर गेहूं काटने के लिए खेत की तरफ गए तो उन्होंने पॉलिथीन में पैक दो शवों को देखा। घटना की सूचना पर आसपास के सैकड़ो लोग मौके पर पहुंचे हैं।
पीट-पीटकर हत्या करने की आशंका
इसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। सूचना मिलने के बाद सिंघौल थाना पुलिस, बरौनी थाना पुलिस समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है। इस संबंध में एसपी मनीष ने बताया कि दो युवकों का शव खेत में बरामद किया गया है । दोनों की पीट-पीटकर हत्या करने की आशंका है। उन्होंने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है।
स्विफ्ट डिजायर से घर से निकले थे दोनों
परिजनों के अनुसार, दोनों भाई रविवार सुबह 11 बजे स्विफ्ट डिजायर कार से घर से निकले थे। वे हसनपुर (तेघड़ा थाना क्षेत्र) एक परिचित के यहां गए थे। वहीं उन्होंने एक बाइक ली और कहा कि थोड़ी देर में लौटेंगे, लेकिन फिर वापस नहीं आए।