कल पटना के गांधी मैदान में अदा की जाएगी बकरीद की नमाज, तैयारियों में जुटा प्रशासन, पढ़े बिहार की Top 10 News

7/9/2022 5:58:24 PM

पटनाः बिहार में कल यानि 10 जुलाई को बकरीद का त्योहार मनाया जाएगा। इस मौके पर पटना के गांधी मैदान में सामूहिक रूप से नमाज अदा की जाएगी। पटना में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। आइए नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर...

12 जुलाई को झारखंड और बिहार के दौरे पर आएंगे पीएम नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को झारखंड के प्रसिद्ध तीर्थस्थल देवघर में 16,000 करोड़ रुपये से अधिक धनराशि की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे और बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम को संबोधित करेंगे...

अपने मंत्रालय की योजनाओं से जुड़े सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगी स्मृति ईरानी
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी शनिवार को पटना में सभी हितधारकों के साथ अपने मंत्रालय की योजनाओं से जुड़े एक सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगी। इस अवसर पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री मुंजपारा महेंद्रभाई भी मौजूद रहेंगे...

सऊदी अरब में फंसे नवादा के कई युवा
बिहार के नवादा जिले के कई युवक सऊदी अरब में फंसे हुए हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से वतन वापसी की गुहार लगाई है। वहीं युवाओं का कहना है कि भारत वापसी नहीं होने पर वह सुसाइड कर लेंगे...

जापान के पूर्व PM शिंजो आबे के निधन पर CM नीतीश ने जताया शोक
नीतीश कुमार ने शुक्रवार को अपने शोक संदेश में शिंजो आबे की गोली मारकर हत्या किए जाने की घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि भारत-जापान संबंधों को सुद्दढ़ बनाने में आबे की बड़ी भूमिका रही है...

CM नीतीश ने की अल्प वर्षापात से उत्पन्न संभावित स्थिति की समीक्षा
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को अल्प वर्षापात के कारण उत्पन्न संभावित परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए प्रभावित किसानों की समस्याओं से निपटने की पूरी तैयारी रखने का निर्देश दिया...

दरभंगा में ट्रक ने मोटरसाइकिल में मारी टक्कर, 2 युवकों की मौत
बिहार में दरभंगा जिले के मब्बी सहायक थाना क्षेत्र में शनिवार को सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई तथा एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई...

जापान के पूर्व PM शिंजो आबे के निधन पर CM नीतीश ने जताया शोक
राज्यपाल फागू चौहान ने शुक्रवार को अपने शोक उद्गार में आबे की गोली मारकर हत्या किए जाने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि भारत-जापान संबंधों को मजबूत करने में आबे की महत्वपूर्ण भूमिका रही है...

GST लागू होने से व्यापार और वाणिज्य में हुए बहुआयामी बदलावः तारकिशोर
बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि ‘वन नेशन वन टैक्स' वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के लागू होने से व्यापार और वाणिज्य में बहुआयामी बदलाव हुए हैं...

​​​​​​​सारण में अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दंपति को कुचला
बिहार में सारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चानचौरा बाजार के समीप शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया, जहां अनियंत्रित ट्रक से कुचलकर एक महिला की मौत हो गई तथा पति गंभीर रूप से घायल हो गया...

सोन नदी में अवैध बालू खनन के खिलाफ चला पुलिस का हंटर 
बिहार के भोजपुर जिले की स्पेशल टास्क फोर्स और पटना जिले के बिहटा थाने की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान कुल 87 पोकलेन मशीनों को जब्त किया गया। इन जब्त की गई गाड़ियों का अनुमानित मूल्य करीब 43 करोड़ आंका जा रहा है...
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static