"हाजीपुर लोकसभा सीट पर कोई समझौता नहीं होगा"... NDA की बैठक में चिराग को निमंत्रण मिलने पर बोले पारस
Sunday, Jul 16, 2023-02:28 PM (IST)

पटना (अभिषेक कुमार सिंह): लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान को 18 जुलाई को दिल्ली में एनडीए की बैठक में शामिल होने का निमंत्रण मिला है। एनडीए की बैठक में निमंत्रण मिलने के बाद चाचा पशुपति पारस ने एक बार फिर से भतीजे चिराग पर हमला बोला है। पशुपति पारस ने साफ कर दिया है कि हाजीपुर लोकसभा सीट पर कोई समझौता नहीं होगा।
"चिराग पासवान अभी एनडीए का हिस्सा नहीं"
इसके साथ ही पशुपति पारस ने कहा कि नित्यानंद राय भाजपा के सीट बंटवारे करने के लिए अधिकृत नहीं हैं। हाजीपुर से जुड़े सवालों पर पशुपति पारस ने कहा कि मेरा गठबंधन भाजपा के साथ है और चिराग पासवान अभी एनडीए का हिस्सा नहीं है। वह अभी सीट का फार्मूला तय करने में जुटा हुआ है। चिराग ने 2020 के बाद से कभी भी लालू और तेजस्वी के खिलाफ कुछ नहीं बोला है।
"हाजीपुर के सांसद हम हैं, हाजीपुर हमारा है"
एनडीए की मीटिंग में चिराग पासवान को आमंत्रित किए जाने पर पशुपति पारस ने कहा कि यह तो ट्रेलर है, फिल्म अभी बाकी है। अभी तो निमंत्रण दिया गया है, उसमें कितने लोग दिल दिमाग से खरे उतरेंगे.. कितने लोग एनडीए गठबंधन में रह पाएंगे यह भविष्य बताएगा। उन्होंने कहा कि हमारे पास 5 सांसद हैं, उसका नेता मैं हूं। हाजीपुर के सांसद हम हैं। हाजीपुर हमारा है। हाजीपुर में मैं लडूंगा और दूसरा कौन होता है हाजीपुर में लड़ने वाला?