दिल्ली दौरे पर बिहार के दोनों डिप्टी CM, राष्ट्रपति सहित इन दिग्गजों से की मुलाकात

12/24/2020 4:07:04 PM

 

नई दिल्ली/पटनाः बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी राष्ट्रीय राजधानी के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और अमित शाह से भी मुलाकात की। वहीं आज दोनों डिप्टी सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।



दोनों डिप्टी सीएम ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति को महान आंचलिक कथाकार फणीश्वरनाथ रेणु की कालजयी रचना ‘मैला आंचल’ और ‘परती परीकथा’ की प्रतियां भेंट कीं। साथ ही बिहार में चल रहे विकास कार्यों के बारे में भी जानकारी दी। इसके अतिरिक्त दोनों डिप्टी सीएम की मुलाकात केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से भी हुई।

 



वहीं तारकिशोर प्रसाद ने इन सभी मुलाकातों की तस्वीर को ट्वीट करते हुए लिखा कि रेलमंत्री से बिहार से जुड़ी रेल परियोजनाओं पर चर्चा हुई। स्मृति ईरानी ने आत्मनिर्भर बिहार के हमारे संकल्प को पूर्ण करने में हरसंभव सहयोग करने का वादा किया।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static