इंटरमीडिएट की परीक्षा देने आई महिला परीक्षार्थी को हुई प्रसव पीड़ा, अस्पताल में बच्ची को दिया जन्म
2/3/2022 2:08:03 PM
भागलपुरः बिहार के भागलपुर जिले में इंटरमीडिएट की परीक्षा देने आई महिला परीक्षार्थी के अचानक परीक्षा भवन में ही प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। इस दौरान उसने अस्पताल में बच्ची को जन्म दिया।
दरअसल, भागलपुर जिले के उर्दू बालिका उच्च विद्यालय में दूसरी पाली की परीक्षा के दौरान रूपा कुमारी नाम की महिला परीक्षार्थी को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। इसी बीच आनन-फानन में जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला प्रशासन की पहल पर परीक्षा केंद्र पर एम्बुलेंस को भेजा गया। उसके बाद महिला को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसने बच्ची को जन्म दिया है। जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।
वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि रूपा कुमारी का प्रसव का समय था। परीक्षा के दौरान उसको प्रसव पीड़ा हुई तो जिला प्रशासन की ओर से व्यवस्था उपलब्ध करवाकर उसे सदर अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर उसने बच्ची को जन्म दिया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
‘रबर स्टाम्प राष्ट्रपति’ नहीं बनने और भारत के बहुलवादी चरित्र की रक्षा का संकल्प लें मुर्मू : सिन्हा

Recommended News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका को 246वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी

अमेरिका में मनाया जा रहा 246वां स्वतंत्रता दिवस, राष्ट्रपति बाइडन का राष्ट्र के नाम संदेश

जून में निर्यात 16.78 प्रतिशत बढ़कर 37.94 अरब डॉलर पर, व्यापार घाटा 25.63 अरब डॉलर हुआ

आभूषण खंड के लिए परिदृश्य सकारात्मक, अमेरिका में खुलेगा तनिष्क का स्टोर: टाइटन