बिहार के पूर्व CM कर्पूरी ठाकुर के परिवार ने PM मोदी से की मुलाकात, बेटे ने पिता को 'भारत रत्न' देने के लिए जताया आभार

Monday, Feb 12, 2024-04:25 PM (IST)

नई दिल्ली/पटनाः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ‘जननायक' कर्पूरी ठाकुर के परिवार के सदस्यों ने सोमवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। कूर्परी ठाकुर के बेटे और जनता दल यूनाइटेड (JDU) के नेता रामनाथ ठाकुर अपने परिवार के सदस्यों को लेकर 7 लोक कल्याण मार्ग पहुंचे, जहां उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात की। 

रामनाथ ठाकुर राज्यसभा के सदस्य हैं। रामनाथ ठाकुर और पीएम मोदी के बीच 20 मिनट तक बातचीत भी हुई। रामनाथ ठाकुर ने अपने पिता कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित करने के लिए पीएम मोदी का आभार जताया। प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘भारत रत्न से सम्मानित जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के परिजनों से मिलकर बहुत खुशी हुई। कर्पूरी जी समाज के पिछड़े और वंचित वर्गों के मसीहा रहे हैं, जिनका जीवन और आदर्श देशवासियों को निरंतर प्रेरित करता रहेगा।'' 


इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने कर्पूरी ठाकुर के परिवार के सदस्यों के साथ मुलाकात की एक सामूहिक तस्वीर भी साझा की। बता दें कि भारत सरकार ने पिछले महीने कर्पूरी ठाकुर को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न' से सम्मानित किए जाने की घोषणा की थी। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static