IND Vs ENG Test: "मैच रद्द कर इंग्लैंड लौट जाएं नहीं तो"...आतंकी पन्नू ने रांची में भारत व इंग्लैंड क्रिकेट टेस्ट मैच रद्द कराने की दी धमकी

Wednesday, Feb 21, 2024-01:06 PM (IST)

 Ranchi: रांची में भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच 23 फरवरी से होने वाले टेस्ट मैच से पहले सिख फॉर जस्टिस संगठन ने मैच रद्द करने और इंग्लैंड की टीम को वापस जाने की धमकी दी है।

PunjabKesari

आतंकी पन्नू ने रोहित शर्मा को भी मैच न खेलने की दी धमकी
रांची के धुर्वा थाना में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। धुर्वा थाना में दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि सिख फॉर जस्टिस संगठन के गुरूपबंत सिंह पन्नू जो फिलहाल अमेरिका में रहता है, उसने यूट्यूब के माध्यम से सीपीआई (माओवादी) से यह आह्वान किया है कि रांची में होने वाले टेस्ट मैच को रद्द कराने के लिए झारखंड और पंजाब में बवंडर पैदा किया जाये। इसके साथ ही उसने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान बेन स्टॉक को मैच नहीं खेलने देने की धमकी दी है।

PunjabKesari

"आदिवासियों की जमीन पर क्रिकेट नहीं होने देना है"
गुरूपबंत सिंह पन्नू ने माओवादियों से यह कहा है कि आदिवासियों की जमीन पर क्रिकेट नहीं होने देना है। हटिया डीएसपी पीके मिश्रा ने कहा कि संबंध में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और अनुसंधान जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static