बिहार में लाउडस्पीकर विवाद के बीच भाईचारे की मिसाल, अज़ान के दौरान अपने Loudspeaker बंद कर देता है मंदिर

5/1/2022 11:52:34 AM

 

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में लाउडस्पीकर विवाद के बीच भाईचारे की मिसाल पेश करता हुआ एक मामला सामने आया है। यहां पर एक मस्जिद से 50 मीटर की दूरी पर स्थित एक मंदिर अज़ान के दौरान अपने लाउडस्पीकर बंद कर देता है, जबकि मस्जिद एक दूसरे के प्रति श्रद्धा के प्रतीक के रूप में मंदिर के भक्तों की देखभाल करती है।

पटना के मस्जिद अध्यक्ष फैसल इमाम ने बताया कि हमने रामनवमी पर मंदिर में आने वाले भक्तों को शरबत की पेशकश की क्योंकि वे मस्जिद के सामने कतार में थे। मंदिर में लाउडस्पीकर पूरे दिन भजन-कीर्तन बजाते हैं लेकिन अज़ान के दौरान सम्मान के प्रतीक के रूप में बंद कर दिए जाते हैं। सौहार्द की भावना है।

वहीं पटना के महावीर मंदिर के अध्यक्ष किशोर कुणाल ने बताया कि न तो हमें अज़ान से कोई दिक्कत है और न ही उन्हें भजन-कीर्तन से कोई दिक्कत है। हम आपस में भाईचारा बनाए रखते हैं और अक्सर एक दूसरे की मदद करते हैं।
 

Content Writer

Nitika