दूसरे चरण के मतदान से पहले तेजस्वी ने पुलिसकर्मियों के रिटायरमेंट को लेकर किया बड़ा ऐलान

Sunday, Nov 01, 2020-05:56 PM (IST)

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव में सभी राजनीतिक पार्टियां जनता को लुभाने के लिए बड़ी-बड़ी घोषनाएं कर रही हैं। इसी बीच नेता प्रतिपक्ष और राजद के स्टार प्रचारक तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने अब पुलिसकर्मियों के रिटायरमेंट को लेकर बड़ा ऐलान किया है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर हमारी सरकार बनी तो हम 50 साल की उम्र में रिटायरमेंट को समाप्त कर देंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा और नीतीश की सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को 50 साल में रिटायरमेंट देने का फरमान जारी किया है, लेकिन खुद 70 साल से अधिक हैं। सीएम नीतीश पर निशाना साधते हुए तेजस्वी के पूछा कि बिहार में बेरोजगारों को नौकरी देने पर वो क्यों नहीं बोलते हैं।

बता दें कि तेजस्वी यादव इस चुनाव में लगातार बेरोजगारी का मुद्दा उठा रहे हैं। इससे पहले तेजस्वी ने कैबिनेट की बैठक में 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Related News

static