लालू के दोनों ''लाल'' जीते, तेजस्वी ने 38,000 से अधिक मतों के अंतर से जीती राघोपुर सीट

11/11/2020 12:45:55 PM

पटनाः बिहार के लोगों ने राज्य की सत्ता एक बार फिर नीतीश कुमार को सौंप दी है। मंगलवार देर आए नतीजों में एनडीए को 125 सीटें मिली हैं, तो महागठबंध के खाते में 110 सीटें गई हैं। राजद नेता तेजस्वी यादव अपनी सरकार तो नहीं बना पाए लेकिन 38,000 मतों से भी अधिक के अंतर से राघोपुर सीट से जीत गए हैं।

चुनाव आयोग के मुताबिक तेजस्वी ने भारतीय जनता पार्टी के सतीश कुमार को 38,174 मतों से हराया। तेजस्वी के बड़े भाई तेज प्रताप यादव भी 21,000 से भी अधिक मतों से हसनपुर सीट से जीते हैं। राघोपुर सीट का प्रतिनिधित्व पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद और राबड़ी देवी कर चुके हैं।

बता दें मंगलवार को वोटों की गिनती के दौरान एनडीए और महागठबंधन के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। वहीं बाद में यह दिन नीतीश कुमार के लिए मंगलमय साबित हुआ। नीतीश कुमार 7वीं बार मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं।

Ramanjot