BJP के 2 शीर्ष नेताओं से मुलाकात... शाह के बाद अब 30 दिसंबर को PM मोदी से मिलेंगे Tejashwi Yadav

Monday, Dec 26, 2022-01:22 PM (IST)

पटनाः बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव इन दिनों भाजपा के शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। अब तेजस्वी यादव 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। वहीं पिछले एक पखवाड़े में तेजस्वी की मुलाकात भाजपा के दूसरे बड़े शीर्ष नेता से हो रही है।

PunjabKesari

दरअसल, पीएम मोदी नमामि गंगे से जुड़े एक कार्यक्रम को लेकर कोलकाता में रहेंगे। इसमें गंगा बेसिन से जुड़े राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे, हालांकि बिहार का प्रतिनिधित्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जगह उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव करेंगे। इस दौरान कार्यक्रम में तेजस्वी की मुलाकात पीएम मोदी से होगी।

PunjabKesari

वहीं इससे पहले बिहार के उप मुख्यमंत्री ने अमित शाह से भी मुलाकात की थी। अमित शाह एक कार्यक्रम के चलते कोलकाता आए थे। उसमें भी नीतीश कुमार की जगह तेजस्वी यादव ने बिहार का प्रतिनिधित्व किया था। वहां पर तेजस्वी की मुलाकात शाह से हुई थी। बता दें कि उप मुख्यमंत्री बनने के बाद तेजस्वी यादव पहली बार किसी आधिकारिक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री से मुलाकात करने जा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static