विराट कोहली... विराट कोहली! जनविश्वास यात्रा के दौरान क्रिकेट खेलते हुए नजर आए तेजस्वी यादव, लोगों ने किया खूब एन्जॉय

Tuesday, Feb 27, 2024-05:34 PM (IST)

कटिहार: बिहार के कटिहार जिले में "जनविश्वास यात्रा" के दौरान प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) क्रिकेट खेलते हुए नजर आए। बताया जाता हैं कि तेजस्वी यादव जैसे ही कटिहार पहुंचे तो राज्यसभा सदस्य अहमद अशफाक करीम के मेडिकल कॉलेज में आए। इस दौरान मैदान में क्रिकेट खेल रहे मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने तेजस्वी यादव से क्रिकेट खेलने का अनुरोध किया। बस फिर क्या था उन्होंने बल्ला पकड़ा और ताबड़तोड़ बैटिंग की।

PunjabKesari

वहीं, लोगों ने तेजस्वी के क्रिकेटर वाले इस अंदाज को खूब एन्जॉय किया। तेजस्वी जब पिच पर उतरे तो समर्थक जोश से आवाज लगाने लगे, विराट कोहली... विराट कोहली। गौरतलब हो कि तेजस्वी यादव क्रिकेट के खिलाड़ी रहे हैं, लेकिन, 2013 के बाद वह राजनीति में आ गए थे। बता दें कि कटिहार में राजनेताओं के यात्रा कार्यक्रम के दौरान युवाओं के बीच क्रिकेट खेलने का यह नया वाक्या नहीं हैं, बल्कि इससे थोड़े दिनों पहले जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ‘‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’’ पर किशनगंज के रास्ते कटिहार पहुंचे थे तो वह भी सरेराह अपना कारवां रोक युवाओं के बीच क्रिकेट खेलने लगे थे। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्रिकेट के बल्ला थामने के बाद क्या तेजस्वी यादव सत्ता की बैटिंग कर पातें हैं। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static