जन विश्वास यात्रा के दौरान Tejashwi के काफिले की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त... ड्राइवर की मौत, 8 जवान घायल

Tuesday, Feb 27, 2024-09:04 AM (IST)

 

पूर्णियाः बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के काफिले की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस घटना में ड्राइवर की मौत हो गई जबकि अन्य 8 जवान घायल बताए जा रहे हैं। कार सवार 3 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, घटना पूर्णिया में बिलौरी पैनोरमा हाइट के पास हुई, जहां पर तेजस्वी यादव के जनविश्वास यात्रा के काफिले की एक गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरी लेन में जा रही कार से टकरा गई। इस हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई जबकि अन्य 8 जवान घायल हो गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए जीएमसीएच में भर्ती करवाया गया है। घायलों में से 3 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले तेजस्वी यात्रा बिहार में जन विश्वास यात्रा निकाल रहे हैं. उनकी ये यात्रा 20 फरवरी को मुजफ्फरपुर से शुरू हुई थी। इस यात्रा के दौरान तेजस्वी सभी 38 जिलों का दौरा करेंगे. तेजस्वी की ये यात्रा 1 मार्च तक चलेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static