''बउआ'' हैं तेजस्वी, जो भी लिख दिया जाता है, वही पढ़ते हैं- सम्राट चौधरी

Friday, Mar 07, 2025-07:17 AM (IST)

पटना: बिहार विधानसभा में गुरुवार को उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला। उन्होंने तेजस्वी को 'बउआ' (बच्चा) बताते हुए कहा कि उन्हें जो भी लिखकर दिया जाता है, वह वही पढ़ते हैं। यह बयान बजट सत्र के दौरान बहस के दौरान आया, जहां चौधरी ने राजद के कार्यकाल और नीतीश कुमार की सरकार के विकास कार्यों की तुलना की।

तेजस्वी 'बउआ' की तरह बोलते हैं – सम्राट चौधरी

भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "तेजस्वी को नहीं पता कि नीतीश कुमार ने बिहार के विकास के लिए क्या किया है। उनके पास ज्ञान की कमी है... वह बउआ (बच्चे) हैं, जो भी लिखकर दिया जाता है, उसे पढ़ देते हैं।" 

'नीतीश की बराबरी नहीं कर सकते तेजस्वी'

सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा, "तेजस्वी सिर्फ 36 साल के हैं, जबकि नीतीश कुमार 74 साल के हैं। मैं पूरे विश्वास से कह सकता हूं कि नीतीश जी उनसे चार गुना ज्यादा काम कर सकते हैं।" उन्होंने आगे कहा कि पिछले 20 वर्षों में नीतीश कुमार ने जो किया, उसकी तुलना लालू प्रसाद के 'कुशासन' से नहीं की जा सकती।

राजद पर ताबड़तोड़ हमला – ‘नाच-गाने का दौर था, विकास नहीं’

सम्राट चौधरी ने राजद शासन पर हमला बोलते हुए कहा, "बिहार में राजद के कार्यकाल के दौरान सिर्फ नाच-गाना होता था, विकास की कोई बात नहीं होती थी। ये लोग केवल झूठ फैलाते रहते हैं। मुझे नहीं पता कि वे कौन सा आंकड़ा या कौन सी किताब पढ़ रहे हैं।" 

"नौकरियां नीतीश कुमार ने दीं, राजद सिर्फ श्रेय ले रहा"

राजद के इस दावे पर कि महागठबंधन सरकार के दौरान तेजस्वी यादव की वजह से नौकरियां दी गईं, चौधरी ने कहा, "उन्हें संविधान के बारे में कोई जानकारी नहीं है। सरकार में फैसले मुख्यमंत्री ही लेते हैं। नौकरियां नीतीश कुमार ने दी हैं, राजद ने नहीं।" उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार इस साल के अंत तक 50 लाख रोजगार देने के लक्ष्य पर काम कर रही है, जिसमें 12 लाख सरकारी नौकरियां और 38 लाख अन्य रोजगार शामिल हैं। अब तक सरकार 30 लाख रोजगार के अवसर और 9.5 लाख सरकारी नौकरियां दे चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static