78वें स्वतंत्रता दिवस पर तेजस्वी ने दी हार्दिक शुभकामनाएं, कहा- हम सब मिलकर एक नया विकसित बिहार बनाएंगे
Thursday, Aug 15, 2024-10:05 AM (IST)
पटनाः बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं राजद नेता तेजस्वी यादव ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, ‘‘सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। आपके सहयोग से हम सब मिलकर गरीबी में जकड़े हुए, घरों से बिछड़े हुए, महंगाई और बेरोजगारी से बेहाल, विकास में पिछड़े सभी बिहारवासियों को गरीबी, पिछड़ेपन बेरोजगारी व पलायन से जल्दी ही आजादी दिलाएंगे और एक नया विकसित बिहार बनाएंगे।"