तेजस्वी की बिहारवासियों से अपील- आज रात 9 बजे 9 मिनट तक लाइट बंद कर जलाएं लालटेन

9/9/2020 5:51:45 PM

 

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के द्वारा लगातार बेरोजगारी के मुद्दे पर नीतीश सरकार को घेरा जा रहा है। इसी बीच तेजस्वी यादव ने लोगों ने अपील करते हुए कहा कि बुधवार यानी 9 सितम्बर को 9 बजे रात में 9 मिनट तक के लिए घर की लाइट बंद कर एक दीया, लालटेन या मोमबत्ती जलाएं।

RJD ने बेरोजगार युवकों के आंदोलन का किया समर्थन
तेजस्वी यादव ने मंगलवार रात 9 बजे फेसबुक लाइव में यह संदेश दिया। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी के खिलाफ यह राजद का आंदोलन नहीं है। यह आंदोलन बेरोजगार युवक और कुछ स्वयंसेवी संस्थाओं ने शुरू किया है, जिसका राजद समर्थन कर रहा है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि राजद आपसे बेराजगारों के हाथ में हाथ मिलाकर 9 मिनट के तय समय पर मोमबत्ती या लालटेन जलाने की अपील करता है। मैं भी खुद इस मुद्दे पर अपनी मां राबड़ी देवी के साथ तय समय पर अपनी छत पर लालटेन लेकर खड़ा रहूंगा।

RJD की सरकार बनी तो कोई युवक नहीं रहेगा बेरोजगार
वहीं तेजस्वी ने कहा कि अगर राजद को इस बार बिहार में सरकार बनाने का मौका मिलता है तो किसी भी जाति-धर्म का कोई भी सक्षम युवक बेरोजगार नहीं रहेगा। इसके लिए पार्टी ने पहले से ही बेराजगार युवकों के निबंधन के लिए वेबसाइट और टोल फ्री नम्बर जारी कर दिया है।
 

Nitika