तेजस्वी ने लोगों से की मतदान करने की अपील, कहा- महागठबंधन के साथ बने बदलाव के सहभागी

10/28/2020 7:22:52 AM

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरु हो गया है। पहले चरण में 16 जिलों की 71 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है। इसी बीच मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने जनता से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है।

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा, "आज प्रथम चरण के मतदान के दिन बिहारवासियों के बेहतर भविष्य, शिक्षा, स्वास्थ्य, नौकरी, विकास और नए दौर में नए बिहार के निर्माण के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करे और महागठबंधन के साथ बदलाव के सहभागी बने। जय हिंद। जय बिहार।" 

बता दें कि पहले चरण में 31380 मतदान केंद्र पर 2 करोड़ 14 लाख 84 हजार, 787 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इनमें 114 महिला और 952 पुरुष प्रत्याशी सहित कुल 1066 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Recommended News

Related News

static