Lalu Yadav के लिए दुआओं का दौर जारी, बेटे तेजप्रताप ने पिता के लिए की महामृत्युंजय एवं रुद्राभिषेक पूजा

12/5/2022 1:09:21 PM

 

पटनाः राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के लिए दुआओं का दौर जारी है। बेटी रोहिणी आचार्या का डोनर का ऑपरेशन सफलतापूर्वत हो चुका है। जहां एक तरफ सिंगापुर में लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने महामृत्युंजय एवं रुद्राभिषेक पूजा की।

तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर लिखा कि मेरे पिता लालू प्रसाद जी के स्वास्थ कामना को लेकर आज पटना स्थित अपने आवास पर महामृत्युंजय एवं रुद्राभिषेक पूजा का आयोजन किया। उन्होंने पूजा करते हुए तस्वीरों को भी साझा किया है। वहीं राजद के एमएलसी से लेकर कार्यकर्ताओं ने अपने नेता के सफल ऑपरेशन के लिए मजार में चादर पोशी की।



किडनी ट्रांसप्लांट को लेकर BJP MLC का बयान
बता दें कि लालू यादव के किडनी ट्रांसप्लांट को लेकर भाजपा एमएलसी नवल किशोर यादव ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि लालू यादव राज्य और देश के नेता हैं। उनके समर्थक उनकी बेहतर स्वास्थ्य के लिए यह कार्य कर रहे हैं। भाजपा एमएलसी ने कहा कि समर्थकों में लालू यादव के लिए विश्वास है। उनके समर्थक लालू की लंबी आयु के लिए यह कामना कर रहे हैं, यह अच्छी बात है।



 

Content Writer

Nitika