तारकिशोर प्रसाद ने ली सुशील मोदी की जगह, चुने गए भाजपा विधानमंडल दल के नए नेता

Sunday, Nov 15, 2020-05:04 PM (IST)

पटनाः कटिहार से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक तारकिशोर प्रसाद को सुशील कुमार मोदी की जगह पार्टी विधानमंडल दल का नेता चुना गया है। इस पर सुशील मोदी ने ट्वीट कर तारकिशोर को बधाई दी है।


भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'तारकिशोर जी को भाजपा विधानमंडल का नेता सर्वसम्मति से चुने जाने पर कोटिश: बधाई !' मोदी ने आगे ट्वीट में कहा, 'भाजपा एवं संघ परिवार ने मुझे 40 वर्षों के राजनीतिक जीवन में इतना दिया कि शायद किसी दूसरे को नहीं मिला होगा। आगे भी जो जिम्मेवारी मिलेगी उसका निर्वहन करूंगा। कार्यकर्ता का पद तो कोई छीन नहीं सकता।'

 


बता दें कि भाजपा की ओर से अभी आधिकारिक तौर पर यह घोषणा नहीं की गई है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनने जा रही राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की नई सरकार में उपमुख्यमंत्री कौन होगा लेकिन सुशील मोदी के ट्वीट से यह साफ हो गया है कि उनसे उपमुख्यमंत्री का पद छीन लिया गया है। आमतौर पर भाजपा विधानमंडल दल का नेता ही अब तक नीतीश कुमार की सरकार में उपमुख्यमंत्री रहा है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Related News

static