Sursand Assembly Seat: सुरसन्ड विधानसभा सीट के पिछले नतीजे II Bihar Election 2020

10/26/2020 3:39:07 PM

 

सीतामढ़ीः बिहार के 243 विधानसभा सीटों में से एक सुरसन्ड विधानसभा सीट (Sursand Assembly Seat) है। सीतामढ़ी जिले में स्थित यह विधानसभा क्षेत्र सीतामढ़ी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है।

बता दें कि इस सीट पर पहली बार साल 1951 में हुए चुनाव में निर्दलीय के राम चरित राय यादव को जीत मिली थी। 1957, 1962, 1967, 1969, 1972, 1977, और 1980 में लगातार 8 बार इस सीट पर कांग्रेस (Congress) का ही कब्जा रहा। 1957 में महेश्वर पंडित नारायण सिन्हा को जीत मिली थी। 1962-1967 में दोनों बार प्रतिभा देवी विधायक (MLA) चुनी गई थी और 1969 से 1977 तक इस सीट पर राम चरित राय यादव को ही जीत हासिल हुई। 1980 में इस सीट पर नगेन्द्र प्रसाद यादव विधायक बने थे।

1985 में निर्दलीय के रविन्द्र प्रसाद साही को जीत मिली। इसके बाद 1990 में यह सीट एक बार फिर कांग्रेस (Congress) के खाते में गई और रविन्द्र प्रसाद यादव विधायक (MLA) चुने गए। 1995 में इस सीट पर जनता दल के नागेन्द्र प्रसाद यादव को जीत हासिल हुई। 2000 में इस सीट पर जय नन्द प्रसाद यादव ने बाजी मारी। 2005 फरवरी, 2005 अक्टूबर में दोनों बार इस सीट पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के जय नन्नद प्रसाद यादव ही विधायक (MLA) चुने गए। 2010 में जनता दल यूनाइटेड (JDU) के शाहिद अली खान को जीत मिली थी। 2015 में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सैयद अबू दोजाना को विधायक चुने गए।

विधानसभा चुनाव 2015 के नतीजे
अब अगर आंकड़ों के हिसाब से बात करें तो साल 2015 के विधानसभा चुनाव (Vidhan sabha chunav) में इस सीट पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सैयद अबू दोजाना ने निर्दलीय के अमित कुमार को 23 हजार 234 वोटों से हराया और विधायक (MLA) चुने गए। सैयद अबू दोजाना को कुल 52 हजार 857 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर रहे अमित कुमार को कुल 29 हजार 623 वोट मिले थे, तो वहीं तीसरे स्थान पर रहे पप्पू कुमार को कुल 15 हजार 662 वोट मिले थे।

विधानसभा चुनाव 2010 के नतीजे
वहीं 2010 में हुए विधानसभा चुनाव (Vidhan sabha chunav) के परिणामों पर नजर डालें तो इस सीट पर जनता दल यूनाइटेड (JDU) के शाहिद अली खान ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के जय नन्दन प्रसाद यादव को मात्र 1 हजार 186 वोटों से हराया और विधायक (MLA) चुने गए। शाहिद अली खान को कुल 38 हजार 542 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर रहे जयनंदन प्रसाद यादव को कुल 37 हजार 356 वोट मिले थे, तो वहीं तीसरे स्थान पर रहे कांग्रेस (Congress) के विमल शुक्ला को कुल 15 हजार 158 वोट मिले थे।

विधानसभा चुनाव 2005 के नतीजे
वहीं 2005 में हुए विधानसभा चुनाव (Vidhan sabha chunav) के परिणामों पर नजर डालें तो इस सीट पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के जय नन्दन प्रसाद यादव ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बैधनाथ प्रसाद को मात्र 494 वोटों से हराया और विधायक (MLA) चुने गए। जय नन्दन प्रसाद यादव को कुल 33 हजार 233 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर रहे बैधनाथ प्रसाद को कुल 32 हजार 739 वोट मिले थे, तो वहीं तीसरे स्थान पर रहे लोजपा के रविन्द्र प्रसाद शाही को कुल 18 हजार 937 वोट मिले थे।

पिछले 3 चुनाव परिणामों पर नजर डालें तो इस सीट पर 2 बार राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने बाजी मारी और एक बार यह सीट जनता दल यूनाइटेड (JDU) के खाते में गई, लेकिन अब देखना होगा कि इस बार के चुनाव में किस पार्टी को जीत मिलती है।

Nitika