Sultanganj Assembly Seat: सुल्तानगंज विधानसभा सीट के पिछले नतीजे II Bihar Election 2020

10/1/2020 5:00:02 PM

भागलपुरः बिहार के 243 विधानसभा सीटों में से एक सुल्तानगंज विधानसभा सीट (Sultanganj Assembly Seat) है। भागलपुर जिले में स्थित यह विधानसभा क्षेत्र बांका लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है।

बता दें कि यह सीट साल 1951 से ही अस्तित्व में है। 2008 से पहले तक यह भागलपुर लोकसभा का हिस्सा हुआ करता था लेकिन 2008 में हुए परिसीमण के बाद यह क्षेत्र बांका लोकसभा के अंतर्गत आ गया है। साल 1951 में पहली बार इस सीट पर चुनाव हुए और 1967 तक कांग्रेस (Congress) का ही कब्जा रहा। 1951 में कांग्रेस (Congress) के राश बिहारी लाल 1957 में सरस्वती देवी तो 1962 में देबी प्रसाद महतो चुनाव जीते थे। 1967 में इस सीट पर प्रजा सोशलिस्ट पार्टी के बीपी शर्मा विधायक चुने गए थे।

1969 और 1972 में इस सीट पर एक बार फिर से कांग्रेस (Congress) ने कब्जा जमाया और राम रक्षा प्रसाद यादव लगातार दो बार विधायक चुने गए। 1977 में यह सीट जनता पार्टी के खाते में गई और जागेश्वर मंडल विधायक (MLA) बने। 1980 और 1985 में भी कांग्रेस (Congress) का ही कब्जा रहा। 1980 में नंद कुमार मांझी और 1985 में उमेश चंद्र दास विधायक चुने गए। 1990 और 195 में यह सीट जनता दल के पास रही और फणींद्र चौधरी लगातार दो बार विधायक बने। साल 2000 में इस सीट पर समता पार्टी के गणेश पासवान विधायक (MLA) चुने गए। 2005 में जनता दल यूनाइटेड (JDU) के टिकट पर सुधांशु शेखर भास्कर विधायक (MLA) बनें तो 2010 और 2015 में लगातार 2 बार सुबोध राय जनता दल यूनाइटेड (JDU) के ही टिकट पर विधायक चुने गए। 

विधानसभा चुनाव 2015 के नतीजे 
अब अगर आंकड़ों के हिसाब से बात करें तो साल 2015 के विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Chunav) में इस सीट पर जनता दल यूनाइटेड (JDU) के सुबोध राय ने बीएलएसपी (BLSP) के हिमांशु पटेल को 14 हजार 33 वोटों से हराया और विधायक (MLA) चुने गए। बोध राय को कुल 63 हजार 345 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर रहे हिमांशु पटेल को कुल 49 हजार 312 वोट मिले थे तो वहीं तीसरे स्थान पर रहे निर्दलीय ललन कुमार को कुल 14 हजार 73 वोट मिले थे। 

विधानसभा चुनाव 2010 के नतीजे 
वहीं 2010 में हुए विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Chunav) के परिणामों पर नजर डालें तो इस सीट पर जनता दल यूनाइटेड (JDU) के सुबोध राय ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के रामावतार मंडल को 4 हजार 845 वोटों से हराया और विधायक (MLA) चुने गए। सुबोध राय को कुल 34 हजार 652 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर रहे रामावतार मंडल को कुल 29 हजार 807 वोट मिले थे तो वहीं तीसरे स्थान पर रहे एलटीएसडी (LTSD) के ओमदत्त चौधरी को कुल 9 हजार 20 वोट मिले थे।

विधानसभा चुनाव 2005 के नतीजे 
वहीं 2005 में हुए विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Chunav) के परिणामों पर नजर डालें तो इस सीट पर जनता दल यूनाइटेड (JDU) के सुधांशु शेखर भास्कर ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के गणेश पासवान को 11 हजार 687 वोटों से हराया और विधायक (MLA) चुने गए। सुधांशु शेखर भास्कर को कुल 48 हजार 63 वोट मिले थे जबकि दूसरे नंबर पर रहे गणेश पासवान को कुल 36 हजार 376 वोट मिले थे तो वहीं तीसरे स्थान पर रहे सीपीआई (CPI) के विजय कुमार पासवान को कुल 6 हजार 508 वोट मिले थे। 

हाल के कुछ चुनावों को छोड़ दें तो इस सीट पर सबसे ज्यादा कांग्रेस (Congress) का ही कब्जा रहा है लेकिन पिछले 3 चुनाव परिणामों पर नजर डालें तो लगातार इस सीट पर जदयू (JDU) जीत रही है। पिछली बार के चुनाव में जदयू (JDU) का गठबंधन राजद और कांग्रेस (Congress) के साथ था लेकिन इस बार जदयू (JDU) एक बार फिर से एनडीए में शामिल हैं। ऐसे में जदयू (JDU) को बहुत ज्यादा का नुकसान होता दिखाई नहीं दे रहा है लेकिन कई छोटी पार्टियों के मैदान में आ जाने से सुल्तानगंज विधानसभा का समीकरण जरूर बदल गया है। ऐसे में किस पार्टी को जीत मिलेगी यह कह पाना काफी मुश्किल है। 

Nitika