राहुल ही होंगे पीएम-पद के अघोषित उम्मीदवार, नीतीश का टूटा सपना: सुशील मोदी

Sunday, Aug 13, 2023-08:40 AM (IST)

 

पटनाः बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि विपक्षी दलों की बंगलुरू बैठक से लेकर लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाने तक के घटनाक्रम से यह साफ है कि विपक्ष की ओर से कांग्रेस के राहुल गांधी ही प्रधानमंत्री-पद के अघोषित उम्मीदवार होंगे और नीतीश कुमार का सपना टूट जाएगा।

Sushil Modi on Nitish explaining why he skipped Oppn presser: 'We know him'  - Hindustan Times

सुशील मोदी ने बयान जारी कर कहा कि अविश्वास प्रस्ताव लाकर विपक्ष कोई राजनीतिक लाभ नहीं ले पाया। इसके विपरीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंती अमित शाह ने विपक्ष के सभी मुद्दों पर करारा जवाब देकर 2024 के चुुनाव का अपना एजेंडा भी सेट कर दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता का अमर्यादित भाषण और‘फ्लाइंग किस'वाला आचरण अच्छा नहीं था।

Nitish kumar said on Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra We dont know BJP nikhil  anand said If meaning is gone then they dont recognize - राहुल गांधी की  भारत जोड़ो यात्रा पर

वहीं भाजपा सांसद ने कहा कि जिस विपक्षी एकता का ढोल पीटा जा रहा है, उसकी पोल खुलने के डर से वे प्रस्ताव पर बहस के बाद सदन में मत-विभाजन से भाग गए। उन्होंने कहा कि सरकार के जवाब से निरुत्तर और हताश प्रस्तावक कांग्रेस सांसद ने बहस का जवाब देने के अपने अधिकार तक का उपयोग नहीं किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static