कैबिनेट विस्तार के बाद बोले CM नीतीश- जल्द होगी सभी लोगों के विभागों की घोषणा, तेजस्वी ने कही ये बात

8/16/2022 1:25:46 PM

 

पटनाः बिहार में कैबिनेट विस्तार के बाद राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सब लोगों के विभागों की भी घोषणा जल्द हो जाएगी। हम एक बार फिर से कैबिनेट की बैठक करेंगे और तेजी से काम करेंगे। 

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा कि आज बिहार सरकार के मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले विधानमंडल के सभी माननीय सदस्यों को हार्दिक बधाई। उन्होंने कहा कि आशा और विश्वास है कि महागठबंधन के सभी साथी आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में पूर्ण निष्ठा, कर्मठता, ईमानदारी, पारदर्शिता और आपसी समन्वय के साथ बिहार के विकास में योगदान देंगे।

बता दें कि बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई वाली महागठबंधन सरकार के मंत्रिमंडल का मंगलवार को विस्तार किया गया, जिसमें राजद के तेजप्रताप यादव एवं आलोक मेहता, जदयू के विजय कुमार चौधरी एवं बिजेंद्र यादव तथा कांग्रेस नेता आफाक आलम सहित कुल 31 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। राज्यपाल फागू चौहान ने नए मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static