बिहार के बेगूसराय में भी बनेगा ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा! केंद्र को पत्र लिख सिफारिफ करेगी राज्य सरकार ।। Greenfield Airport in Bihar

Tuesday, Mar 11, 2025-05:56 PM (IST)

Greenfield Airport in Bihar: बिहार सरकार (Bihar Government) ने बेगूसराय जिले में ग्रीनफील्ड हवाईअड्डा (Greenfield Airport) की स्थापना की सिफारिश करने की आज घोषणा की।

सरकार की ओर से संसदीय कार्य मंत्री और जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने विधानसभा में मंगलवार को भोजनावकाश के पूर्व की बैठक के दौरान विधायक कुंदन कुमार के ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर जवाब देते हुए कहा कि राज्य सरकार इस मुद्दे पर निर्णय लेते समय बेगूसराय में ग्रीनफील्ड हवाईअड्डा की स्थापना की संभावना और व्यवहार्यता को ध्यान में रखने के लिए केंद्र को लिखेगी। 

बेगूसराय के नाम की भी सिफारिश करेगी सरकार ।। Greenfield airport 

विजय चौधरी ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट पेश करते हुए बिहार में ग्रीनफील्ड हवाईअड्डा स्थापित करने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव ने राज्य में विभिन्न स्थानों पर ऐसे हवाईअड्डे की संभावनाओं और तकर्संगतता के बारे में केंद्र को पत्र लिखा है। मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इस परियोजना के लिए बेगूसराय के नाम की भी सिफारिश करेगी। उन्होंने कहा कि बेगूसराय में 4000 फुट लंबा और 150 फुट चौड़ा रनवे वाला हवाईअड्डा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static